नई दिल्ली :ऑस्कर विजेता सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के कंपोजर एम एम किरावानी को बीते बुधवार शाम भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साहित्य और कला व अन्य क्षेत्रों में देश के लिए शानदार और सराहनीय काम करने वाले 106 लोगों को इस सम्मान से नवाजा है. वहीं, अब 'नाटू-नाटू' कंपोजर किरावानी को मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने उन्हें पद्म श्री सम्मान मिलने पर बधाई दी है. राजामौली ने किरावानी संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.
इस तस्वीर को शेयर राजामौली ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मुझे आप पर बहुत गर्व है. बता दें, एम.एम किरावानी ने ऑस्कर जीत को भारत की जीत बताया था और दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया था.
एम.एम किरावानी को भारतीय सिनेमा की संगीत की दुनिया में शानदार योगदान के चलते पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है. एम.एम किरावानी और राजामौली दोनों ही सम्मान लेने राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे.