Kangana Ranaut : 'रॉकी और रानी..' विवाद में करण जौहर के 'बाप' पर पहुंचीं कंगना रनौत, बोलीं- बेशर्म प्रदर्शन आपको... - करण जौहर
Kagana Ranaut : कंगना रनौत लगातार करण जौहर पर बरस रही हैं और उन्हें भला-बुरा कह रही हैं. अब करण जौहर को लेकर कंगना रनौत ने नया पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पिता की विरासत मिली है.
कंगना रनौत
By
Published : Jul 31, 2023, 11:33 AM IST
|
Updated : Jul 31, 2023, 11:56 AM IST
हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अपने सबसे बड़े 'दुश्मन' करण जौहर पर उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर लगातार हमला बोल रही हैं. कंगना एक के बाद एक करण जौहर पर 'बॉलीवुड गैंग' का नाम लेकर और उनकी सक्सेस पर सवाल उठा रही हैं. कंगना ने साफतौर पर कहा है कि करण जौहर अच्छी तरह जानते हैं कि फिल्म को कैसे हिट कराया जाता है. अब कंगना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में करण के फिल्ममेकर पिता यश जौहर को लेकर उनपर निशाना साधा है. कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कंगना ने करण से कहा है कि उन्हें अपने पिता द्वारा खड़े किए गए एंपायर की लाज रखनी चाहिए.
कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना ने करण जौहर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक पोस्टर रेटिंग के साथ दिख रहा है. कंगना ने लिखा है, 'मिस्टर जौहर, आलोचकों की रेटिंग का मतलब यह नहीं था, जो आप मानते हैं, बल्कि इसका असल मतलब बताना जरूरी है, ताकि दर्शक अपना पैसा खर्च करने से पहले सोचें, यह आपके लिए नहीं है कि आप किसी पर प्राइज टैग लगाओ और हरेक स्टार को खरीदे,
और हां कृपया जान लें कि हर किसी को फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसे स्टार बनाने का अधिकार नहीं है, हम जैसे लोग निष्पक्ष रिव्यू को इंतजार करते हैं, क्योंकि मीडिया को डर है कि आप उन पर प्रतिबंध लगा देंगे...आपको पिता से बड़ा विरासत मिली है, लेकिन हम जैसे लोग एक मध्यम बजट की फिल्म का निर्देशन करने के लिए शून्य से शुरू करते हैं, यहां तक कि पिछले निर्देशक की तरह ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी अपने घरों को गिरवी रख देते हैं...तो कृपया समझें कि आपके विशेषाधिकारों और गलत कार्यों का इस तरह का बेशर्म प्रदर्शन आपको बुरा बनाता है'.
बता दें, बीती 28 जुलाई की रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने तीन दिनों में 46 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ने बीते रविवार (तीसरे दिन) सबसे ज्यादा 19 करोड़ का बिजनेस किया है.