हैदराबादः'बॉलीवुड क्वीन' कंगना रनौत दमदार एक्टिंग के दमपर फिल्म जगत में अलग मुकाम हासिल की हैं. 'धाकड़ गर्ल' बेबाक अंदाज में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादी करके घर बसाना चाहती हैं. लेकिन, उन्हें कोई परफेक्ट मैच नहीं मिल पा रहा है. फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी शादी न होने के पीछे कई अफवाहों का फैलना है. उन्होंने बताया कि लड़ाकू होने की अफवाह की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही है.
बता दें कि कंगना, अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचीं. इस दौरान आरजे ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया कि क्या आपकी शादी इसलिए नहीं हो पा रही है कि लोग ऐसा मानते हैं कि टफ हैं? इस पर कंगना ने हंसते हुए कहा तमाम अफवाहों की वजह से लोगों ने उनके लड़ाकू होने की एकराय बना ली है. मैं बता दूं कि रियल लाइफ में मैं 'धाकड़' नहीं हूं. मेरे बारे में अफवाहें हैं कि मैं लड़कों को पीट देती हूं.