दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मोहाली में पकड़े गए एल्विश यादव के गानों में इस्तेमाल होने वाले सांप, तस्कर गिरफ्तार

Elvish Yadav : एल्विश यादव के गानों में इस्तेमाल होने वाले सांप पंजाब के मोहाली में पकड़ लिए गए हैं. पकड़े गए चार कोबरा सांप में से जहर भी निकाल दिया गया है. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 6:54 PM IST

मोहाली : 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांप के जहर को लेकर चल रहे विवाद के बीच नई जानकारी सामने आई है. जी हां! मेनका गांधी फाउंडेशन नई दिल्ली, वाइ्ल्ड लाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट और मोहाली की पुलिस टीम ने एल्विश यादव के गानों में इस्तेमाल हुए कोबरा के साथ ही कुल सात सांपों को पकड़ लिया है. मोहाली के खरड़ बस स्टैंड के पास जहरीले सांप बेच रहे तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीएफए सदस्य गौरव गुप्ता

बता दें कि पुलिस ने तस्कर के पास से कुल सात जहरीले सांप बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम सिकंदर है, जो पंजाब राज्य के लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि दिल्ली के कुछ यूट्यूबर्स पर सांपों की खरीद-फरोख्त और उनका जहर निकालने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. जांच के दौरान पता चला कि इस मामले के तार मोहाली से जुड़े हैं. इसी प्लानिंग के तहत सांप खरीदने के लिए इस शख्स (सिकंदर) से संपर्क किया गया, जिन्होंने बताया कि ये सांप दिल्ली के एक युवक हार्दिक के हैं, जिसने पुलिस कार्रवाई की डर से इन सांपों को उसके पास रख दिया है.

पकड़े गए 4 कोबरा समेत कुल 7 सांप :सांपों की बात करें तो इससे पहले बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और गुरुग्राम हरियाणा के यूट्यूबर एल्विश यादव और बॉलीवुड सिंगर फाजिल पुरिया के गाने में इस्तेमाल किए गए सांपों को मोहाली में पकड़ा गया. आरोपी इन सांपों को दिल्ली से लेकर आए थे. तस्कर रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर देते हैं.

20 सांपों का हुआ था इस्तेमाल:पीएफए सदस्य गौरव गुप्ता ने खरड़ पुलिस को बताया कि हार्दिक आनंद ने पिछले साल गाने की शूटिंग के लिए बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विस यादव को 20 सांप उपलब्ध कराए थे, जिनमें से अभी तक 18 सांप बरामद कर लिए गए हैं. इसमें 11 कोबरा सांप हैं. आरोपी सिकंदर और दिल्ली निवासी हार्दिक आनंद के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39, 50, 51 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details