दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sky Force: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के लिए फाइनल हुईं ये 2 एक्ट्रेस?, जानें कब से शुरू हो रही शूटिंग

Sky Force : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस फिल्म के लिए सारा अली खान और निमृत कौर का नाम फाइनल बताया जा रहा है.

Sky Force
अक्षय कुमार

By

Published : May 23, 2023, 3:07 PM IST

Updated : May 23, 2023, 3:23 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'स्काई फोर्स' की तैयारी में हैं. बीते कई समय से फिल्म में एक्ट्रेस सिलेक्ट करने पर चर्चा चल रही थी. अब लगता है कि इस फिल्म के लिए हीरोइन फाइनल हो गई हैं. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में दो एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं, जो एक्टर के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान और निम्रत कौर के नाम पर मुहर लगी है.

हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इस पर मुहर लगना बाकी है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो, अक्षय कुमार इस फिल्म में एक भारतीय एयरफोर्स अधिकारी के रोल में होंगे. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं, इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मिया छोटे मिया', 'ओएमजी-2', 'सोरारई पोटरू' और एक मराठी फिल्म भी शामिल है. वहीं, सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में एक्टर विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो मिडिल क्लास शादीशुदा कपल पर आधारित है. यह फिल्म आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है.

निम्रत कौर की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ उन्हें फिल्म 'एयरलिफ्ट' में देखा गया था. अक्षय कुमार के साथ निम्रत की यह दूसरी फिल्म है. यह फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फिल्म की शूटिंग अगले महीने से जरूर शुरू हो रही है.

ये भी पढे़ं : Akshay Kumar: बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, वीडियो शेयर कर बोले- जय बाबा भोलेनाथ

Last Updated : May 23, 2023, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details