मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'स्काई फोर्स' की तैयारी में हैं. बीते कई समय से फिल्म में एक्ट्रेस सिलेक्ट करने पर चर्चा चल रही थी. अब लगता है कि इस फिल्म के लिए हीरोइन फाइनल हो गई हैं. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में दो एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं, जो एक्टर के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान और निम्रत कौर के नाम पर मुहर लगी है.
हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इस पर मुहर लगना बाकी है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, अक्षय कुमार इस फिल्म में एक भारतीय एयरफोर्स अधिकारी के रोल में होंगे. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करने जा रहे हैं.