मुंबई : साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से सभी किरदारों के फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज होने के बाद फैंस की यह बेचैनी और बढ़ गई है. फैंस अब 16 जून 2023 का इंतजार कर रहे हैं. जी हां, फिल्म आदिपुरुष इसी डेट को रिलीज होने जा रही है. कई बार रिलीजिंग डेट बदलने के बाद यह फिल्म की रिलीज की यह तारीख पक्की हुई है. अब 29 अप्रैल को सीता नवमी के मौके पर फिल्स कृति सेनन का जानकी (मां सीता) का शानदार लुक आउट हुआ है. इस लुक में कृति सेनन का लुक देखते ही बन रहा है.
सीता नवमी के मौके (29 अप्रैल) पर मेकर्स ने कृति सेनन के इस शानदार अवतार को फैंस संग साझा किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर कृति सेनन के इस अवतार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही पोस्टर में उनके चेहरे के रोने वाले एक्सप्रेशन की भी तारीफ कर रहे हैं.