मुंबई: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म के धांसू ट्रेलर के बाद फिल्म को लीगल नोटिस भी मिल चुकी है. वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.
प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में मिले रिस्पॉन्स से फिल्म के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी विशेष रूप से खुश हैं. उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दर्शकों से इस तरह का अद्भुत रिस्पॉन्स मिलना एक जबरदस्त अहसास है. जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं.'
उन्होंने कहा, 'फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और एक स्वयंभू संत की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा इच्छाशक्ति की जीत होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता. इसमें एक रेप सर्वाइवर की लड़ाई को दिखाया गया है.'