मुंबई:गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के घर चोरी करने के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी के 70 लाख नकद भी बरामद कर लिया गया है. बता दें कि अगम निगम के घर से 72 लाख रुपये की चोरी हुई थी. वारदात के बाद मुंबई के ओशिवारा थाने में निगम परिवार की ओर से पूर्व ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. निगम परिवार की ओर दर्ज प्राथमिकी में दी गई जानकारी के अनुसार गायक सोनू निगम के पिता अगम निगम मुंबई के अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा इलाके के विंडसर ग्रैंड में रहते हैं. 19 से 20 मार्च के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
Sonu Nigam : सोनू निगम के पिता के घर 72 लाख चोरी का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, 70 लाख बरामद - Singer Sonu Nigam Father House Theft Case
जाने माने गायक सोनू निगम के परिवार में काम करने वाले ड्राइवर को कुछ पहले काम से हटा दिया गया था. इसी बीच नाराज चालक ने घर के लॉकर में रखे 72 लाख रुपया लेकर फरार हो गया. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..
8 महीने काम के बाद नौकरी से हटाया गया था ड्राइवर
ओशिवारा थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायक सोनू निगम की छोटी बहन निकिता ने बुधवार को चोरी की शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की अपील की थी. उन्होंने आगे बताया कि निकिता की ओर से जानकारी दी गई थी कि उनके घर पर बीते 8 महीने से रेहान नाम का एक व्यक्ति घर पर ड्राइवर का काम करता था. काम सही से नहीं किये जाने पर उसे हटा दिया था. इसी बीच घर में चोरी की घटना के बाद सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूर्व ड्राइवर घर 2 बैग लकेर निकते हुए दिखा. इसके आधार पर पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Sonu Nigam : सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पूर्व ड्राइवर पर मामला दर्ज