मुंबई: भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं इस दुखद घटना के एक्ट्रेस के परिवार के लोग और उनके फैंस गहरे सदमे में हैं. आकांक्षा की मां मधु दुबे ने खुदकुशी के आरोप इनकार करते हुए हुए एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड सिंगर समर सिंह पर हत्या का आरोप लगा चुकी है. इसी बीच सिंगर समर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है. एक्ट्रेस पर शोक संदेश पोस्ट के बाद आकांक्षा के फैंस काफी गुस्से में है. वे खुलेआम समर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
सिंगर समर सिंह के निधन पर ग्रीन कलर बैक ग्राउंड में लिखा है..निशब्द. इसके बाद आंसू बहाते हुए 2 इमोजी शेयर किया है. इसके नीचे रिप लिखते हुए हाथ जोड़ते हुए 2 इमोजी लगाया है. अंत में हैसटैग आकांक्षा दुबे लिखा है. इस पोस्ट पर यूजर्स समर सिंह को काफी बुरा-भला कह रहे हैं. मनोज यादव नामक एक यूजर्स ने लिखा है.'इसमें समर सिंह का हाथ है'. गोलू राजपूत नामक यूजर नें लिख इसमें आपका हाथ है.