दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akanksha Suicide Case: आकांक्षा दुबे की मौत पर सिंगर ने जताया शोक, यूजर्स ने लताड़ दिया - Singer Samar Singh

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत पर उसके फैंस भड़के हुए हैं. इसी बीच अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड सिंगर समर सिंह पर लोग काफी गुस्से में है. पढ़ें पूरी खबर...

Akanksha Suicide Case
आकांक्षा दुबे

By

Published : Mar 27, 2023, 5:59 PM IST

मुंबई: भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं इस दुखद घटना के एक्ट्रेस के परिवार के लोग और उनके फैंस गहरे सदमे में हैं. आकांक्षा की मां मधु दुबे ने खुदकुशी के आरोप इनकार करते हुए हुए एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड सिंगर समर सिंह पर हत्या का आरोप लगा चुकी है. इसी बीच सिंगर समर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है. एक्ट्रेस पर शोक संदेश पोस्ट के बाद आकांक्षा के फैंस काफी गुस्से में है. वे खुलेआम समर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

सिंगर समर सिंह के निधन पर ग्रीन कलर बैक ग्राउंड में लिखा है..निशब्द. इसके बाद आंसू बहाते हुए 2 इमोजी शेयर किया है. इसके नीचे रिप लिखते हुए हाथ जोड़ते हुए 2 इमोजी लगाया है. अंत में हैसटैग आकांक्षा दुबे लिखा है. इस पोस्ट पर यूजर्स समर सिंह को काफी बुरा-भला कह रहे हैं. मनोज यादव नामक एक यूजर्स ने लिखा है.'इसमें समर सिंह का हाथ है'. गोलू राजपूत नामक यूजर नें लिख इसमें आपका हाथ है.

प्रवेश चतुर्वेदी नामक एक यूजर ने लिखा आकांक्षा तुमसे प्यार करती थी. तुमने इग्नोर किया. मेरे को कुछ गलत लगता है. जो भी हो इसमें तुम्हारा हाथ जरूर है. राहुल राय नामक एक यूजर ने लिखा घटिया इंसान समर सिंह को किस-किस ने फॉलो किया है भाई. इसका तो न हम आईडी खोले न ही कभी गाना सुने. अभी-अभी के सभी अनफॉलो करो. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने लिखा है सब तूने किया है, उसके धोखा देकर. एक अन्य यूजर्स ने लिखा तू भी अब जायेगा समर सिंह.

ये भी पढ़ें- Akanksha Suicide Case:'मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है', आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details