मुंबई : बॉलीवुड गायक-संगीतकार राहुल जैन के खिलाफ 30 वर्षीय महिला 'कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट' से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, गायक ने आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें 'झूठे और निराधार' करार दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने ओशिवरा थाने में दर्ज कराए गए अपने बयान में कहा कि जैन ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया और उसके काम की प्रशंसा की. आरोपी ने शिकायतकर्ता को उपनगरीय अंधेरी में स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया.
अधिकारी ने कहा कि महिला 11 अगस्त को जैन के फ्लैट पर गई थी. आरोपी उसे अपना सामान दिखाने के बहाने अपने बेडरूम में ले गया और फिर उससे बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक, महिला स्वतंत्र 'कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट' के तौर पर काम करती है. महिला ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो जैन ने उससे मारपीट की और सबूत मिटाने का प्रयास भी किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.