मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पेपोन को लेकर दुखद खबर आ रही है. सिंगर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है. सिंगर ने ट्विटर पर आकर इस बारे में जानकारी दी है. सिंगर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है. सिंगर ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. इस तस्वीर में उनके साथ उनका 13 साल का बेटा भी नजर आ रहा है. सिंगर की यह तस्वीर बीती रात की है, जिसमें वह मुस्कुराते दिख रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर कर पेपोन ने इसके कैप्शन में लिखा है, इसका सामना हम अकेले ही कर रहे थे, मैंने सोशल मीडिया पर कोई व्यक्तिगत पोस्ट शेयर नहीं किया था, लेकिन बीती रात कुछ अलग थी, क्योंकि यह पहली बार है जब मेरा 13 साल का बेटा मुझे देखने आया'.