दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Singer Papon : अस्पताल में भर्ती हुए सिंगर पेपोन, 13 साल के बेटे संग शेयर की भावुक कर देने वाली तस्वीर - सिंगर पेपोन अस्पताल

Singer Papon hospitalised : सिंगर पेपोन बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती है और उन्होंने वहां से एक तस्वीर शेयर कर भावुक कर देने वाला नोट लिखा है.

Singer Papon
सिंगर पेपोन

By

Published : May 13, 2023, 9:31 AM IST

Updated : May 13, 2023, 10:50 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पेपोन को लेकर दुखद खबर आ रही है. सिंगर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है. सिंगर ने ट्विटर पर आकर इस बारे में जानकारी दी है. सिंगर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है. सिंगर ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. इस तस्वीर में उनके साथ उनका 13 साल का बेटा भी नजर आ रहा है. सिंगर की यह तस्वीर बीती रात की है, जिसमें वह मुस्कुराते दिख रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर कर पेपोन ने इसके कैप्शन में लिखा है, इसका सामना हम अकेले ही कर रहे थे, मैंने सोशल मीडिया पर कोई व्यक्तिगत पोस्ट शेयर नहीं किया था, लेकिन बीती रात कुछ अलग थी, क्योंकि यह पहली बार है जब मेरा 13 साल का बेटा मुझे देखने आया'.

बता दें, सिंगर को इस पोस्ट पर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, अपने अगले ट्वीट में सिंगर ने लिखा है, यह एक भावुक पल है, जो अपने फैंस चाहनवाले और फैंस संग साझा कर रहा हूं, मुझे वो सब याद जब मैं अपने पेरेंट्स के लिए ऐसा करता था, मैं आशा करता हूं कि वो हमारे आस-पास ही होंगे.

अपने एक और ट्वीट में वह लिखते हैं, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, मैं अब अच्छा फील कर रहा हूं'. वहीं. अपने अगले ट्वीट में पेपोन ने अपने बेटे संग एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह अपनी फीफा विश्व कप 2022 की यादें साझा करते नजर आर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Calm Down Singer फैंस को देंगे सरप्राइज, ऑस्कर विनिंग सॉन्ग Naatu Naatu पर अपने स्टाइल में करेंगे डांस

Last Updated : May 13, 2023, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details