मुंबई : KK's funeral:'छोड़ आए हम वो गलियां' और 'हम रहें या ना रहें कल' जैसे गाने गाकर फैंस के दिलों में अमर हुए सिंगर केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में सिंगर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई. इस दौरान सिंगर के हजारों फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की आंखें नम हो गईं. बता दें केके की कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई थी. सिंगर की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को उनकी मौत की वजह बताया गया है.
केके को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया से सिंगर अभीजीत, सलीम मर्चेंट, जावेद अली, श्रेया घोषाल, गीतकार समीर, अलका याग्निक जैसे दिग्गज पहुंचे थे.
दिग्गज गायक हरिहरन सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर
जैसे ही देश में केके के निधन की खबर फैली लोग इस पर विश्वास नहीं कर पाए. केके के फैंस इस दुखद खबर को सुनते ही हताश हो गए और वहीं, फिल्मी हस्तियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन, सलमान खान समेत कई फिल्मी कलाकारों ने सिंगर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है. वहीं, एक्टर इमरान हाशमी की आंखें नम हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर रुला देने वाला पोस्ट साझा किया है.
गायकों को लगा सदमा