दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तड़प-तड़प के'...से...'सच कह रहा है'...तक सिंगर केके के 10 SAD सॉन्ग

Singer KK passes away: केके ने अपन सिंगिंग करियर में कई हिट गाने गाए थे...उनके निधन से फैंस की आंखें नम हो गई हैं. सिंगर के वो 10 गानें जो..उनकी रह-रहकर याद दिलाएंगे...

kk 10 sad songs
kk 10 sad songs

By

Published : Jun 1, 2022, 10:29 AM IST

हैदराबाद :Singer KK passes away: नौजवानों के फेवरेट सिंगर और अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले शानदार सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. बीती रात (31 मई) कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. सिंगर के निधन से देशभर के लोगों और उनके चाहनेवालों की आंखें नम हो गई है. अब बस हमारे बीच रहे हैं तो वो केके के गाए गाने...जो हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे..

1. तड़प-तड़प के...

2. सच कह रहा है ..

3. तुझे सोचता हूं मैं शामो-सुबह..

4. फिरता रहूं दर बदर...

5. दिल इबादत....

6. अलविदा ...

7. पिया आए ना...

8. तेरे बिन हो ना...

9.ओ मेरी जान...

10. मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना उसे...

ये भी पढे़ं : सिंगर केके को कॉन्सर्ट के बाद क्या हुआ था...जो अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details