हैदराबाद :Singer KK passes away: नौजवानों के फेवरेट सिंगर और अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले शानदार सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. बीती रात (31 मई) कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. सिंगर के निधन से देशभर के लोगों और उनके चाहनेवालों की आंखें नम हो गई है. अब बस हमारे बीच रहे हैं तो वो केके के गाए गाने...जो हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे..
1. तड़प-तड़प के...
2. सच कह रहा है ..
3. तुझे सोचता हूं मैं शामो-सुबह..
4. फिरता रहूं दर बदर...
5. दिल इबादत....