बेंगलुरू :बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कर्नाटक में हंपी महोत्सव के मौके पर परफॉर्म करने के दौरान कैलाश खेर पर हमला हुआ. इस मौके पर हजारों की भीड़ कैलाश के गानों पर झूम रही थी. अचानक सिंगर पर दर्शकों की भीड़ से बोतलें फेंकी जाने लगीं. स्टेज पर मौजूद क्रू मेंबर ने कैलाश को वहां से निकाला. वहीं, पुलिस ने दो हमलावरों को धर-दबोचा है.
कैलाश का ट्वीट
अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हमले में सिंगर कैलाश खेर को चोट लगी है और या नहीं. कैलाश खेर ने हाल ही में एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 29 जनवरी को कर्नाटक के हंपी महोत्सव में लाइव कॉन्सर्ट करने अपने मशहूर म्यूजिक बैंड कैलाशा संग जाएंगे. कैलाश ने लिखा था, 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा. कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा. आज भी सब राजसी शिल्प, इतिहास, कला, संगीत का मेला'.
कैलाश खेर पर क्यों हुआ हमला?