दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Daler Mehndi On Fake Tweet: फेक ट्वीट के झांसे में आए दलेर मेहंदी, ओह! प्रिंस हैरी के लिए कह दी ये बड़ी बात - दलेर मेहंदी ट्वीट खबर

फेमस पंजाबी और बॉलीवुड के सिंगर दलेर मेहंदी फेक ट्वीट के झांसे में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रिंस हैरी के लिए बड़ी बात कह दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 9:35 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक मजेदार और हिट गाने देने वाले पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी एक फर्जी ट्वीट के झांसे में आ गए हैं, जिसमें कहा गया कि जब प्रिंस हैरी उदास महसूस कर रहे थे तो वह भारतीय गायक के गाने सुनते थे. तुनक तुनक तुन...जैसे गानों से हिट हुए सिंगर ने फर्जी ट्वीट पर जवाब देने के लिए देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. जवाब में किए गए ट्वीट में सिंगर ने प्रिंस हैरी के लिए बड़ी बात कह दी, फिर क्या था यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि एक ट्विटर अकाउंट ने सिंगर से संबंधित पोस्ट को शेयर किया, जिसके बायो में लिख है कि मैं जो कुछ भी कहता हूं वह असत्य और व्यंग्य है, उन्होंने मजाक-मजाक में एक पोस्ट साझा किया कि प्रिंस हैरी जमैका के डांस हॉल कलाकार शेंसिया को सुनते हैं. इसके बाद इंस्टाग्राम यूजर qualiteaposts ने इस ट्रेंड में हिस्सा लिया और शेनसी के नाम की जगह दलेर मेहंदी का नाम एड कर दिया. फेक ट्वीट के अनुसार 'जिस समय में मैं अकेला महसूस करता था और अपने परिवार से अलग हो गया था, मैंने अपने लिए समय निकाला और दलेर मेहंदी को सुना...उनके गीतों ने मुझे प्रभावित किया और मुझे बहुत कुछ दिया'.

इस फेक ट्वीट ने अलग मोड़ तब ले लिया जब दलेर मेहंदी फेक ट्वीट पर जवाब देने के लिए आगे आए और उन्होंने प्रिंस हैरी को उनके संगीत को सुनने के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा 'मैं गुरु नानक, मेरी मां और पिताजी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, मैंने एक अद्वितीय पॉप लोक जातीय संगीत शैली बनाई. लव यू प्रिंस हैरी! ईश्वर आपका भला करे, आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे संगीत ने आपकी मदद की. इसके साथ ही उन्होंने टीम सक्सेस को भी टैग किया.

आगे बता दें कि प्रिंस हैरी की किताब 'स्पेयर' इस महीने की शुरुआत में रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां में छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर किताब से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में यह खबर और तेजी से उछली. दरअसल प्रिंस हैरी ने 'स्पेयर' में उस सिंगर के नाम का खुलासा किया है, जिसे वह अपने अकेलेपन की क्षणों में सुनते थे.

यह भी पढ़ें:Bollywood Next Week: 'किसी का भाई किसी की जान' के टीजर से लेकर रिलीज ऑफ 'पठान', अगला हफ्ता होगा पूरा धमाकेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details