हैदराबाद:बॉडी शेमिंग और ड्रेस को लेकर साउथ की सुपरस्टार नयनतारा के ट्रोल होने पर तेलुगू सिंगर चिन्मयी श्रीपदा भड़क गई हैं. एक्ट्रेस की पहनावे और बॉडी शेमिंग को निशाना बनाने वाले ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए चिन्मयी श्रीपदा ने घटिया कमेंट्स बताते हुए कड़ी आलोचना की. सिंगर ने अभिनेत्री को ट्रोल करने वालों को 'ढोंगी' और 'विकृत' करार दिया.
ट्रोल हुईं नयनतारा तो भड़कीं सिंगर चिन्मयी, बोलीं- इन ढोंगी पुरुषों की बेटियां होंगी तो... - टॉलीवुड ताजा खबर
साउथ सुपरस्टार नयनतारा की हाल में रिलीज हुई फिल्म ’कनेक्ट’ को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया है. इस बीच उन पर की गईं कमेंट्स को लेकर तेलुगू सिंगर चिन्मयी श्रीपदा बेहद नाराज नजर आईं और उन्होंने ट्रोल करने वालों को नसीहत दी है.
बता दें कि नयनतारा हालिया फिल्म 'कनेक्ट' के पूर्वावलोकन के लिए ट्रोलिंग का शिकार हुईं थी. घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनके रूप और निजी जीवन पर असंवेदनशील टिप्पणी की गई. इस मुद्दे पर चिन्मयी ने कहा- इस पोस्ट में टिप्पणियां.. सभी विकृत, ढोंगी हैं. यह अच्छा है कि टिप्पणियों को मॉडरेट नहीं किया गया. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खतरनाक लोग...दरअसल मैं सोच रही हूं कि क्या इन पुरुषों को कभी स्तनपान कराया गया था या नहीं? मुझे आश्चर्य है कि अगर इन पुरुषों की बेटियां होंगी तो क्या होगा.
बता दें कि इसके साथ ही स्वाति जगदीश जो कि सोशल मीडिया पर यौन शिक्षा पेज चलाती हैं उन्होंने भी नयनतारा और उनके यौन जीवन आदि के बारे में टिप्पणी करने वाले पुरुषों की आलोचना की. उन्होंने कहा- मुझे महिलाओं के लिए बुरा लग रहा है. खासतौर पर आपकी महिला मित्र, छोटी चचेरी बहनें आदि के लिए. मेरा एक अंतिम पेज है. मैं आप सभी को विशेष रूप से फर्जी आईडी वाले कायरों को, मेरे काम का पालन करने की सलाह देती हूं ताकि आप अपने दिमाग में कुछ समझ सकें कि महिलाओं को कैसे देखना है.
यह भी पढ़ें:Merry Christmas 2022: क्रिसमस की सितारों में धूम, यहां देखिए कैसे सेलिब्रेट कर रहे सेलेब्स