चंडीगढ़:अगर आप पंजाबी सिंगर बब्बू मान के फैन हैं तो यकीनन यह खबर आपके लिए है, जी हां. पंजाबी भाषा के जाने-माने गायक बब्बू मान के ट्विटर अकाउंट को सुरक्षा कारणों से भारत में तत्काल बंद कर दिया है. बता दें कि हाल ही में मान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद ट्विटर ने पंजाब सरकार की कानूनी मांग पर हुए यह कार्रवाई की है. बब्बू मान के ट्विटर पर 2.42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और आज सिंगर का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिद्धू मूसेवाला की मर्डर के बाद अब बब्बू मान पर खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. वे पंजाबी के बड़े गायक माने जाते हैं. बब्बू के प्रशंसक मुख्य रूप से दुनिया भर में पंजाबी भाषा-भाषी हैं. 29 मार्च 1975 को एक पंजाबी परिवार में जन्म लेने वाले सिंगर बब्बू मान का मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के वासी हैं. बता दें कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान अपना बर्थडे मना रहे हैं. इसी बीच आज ही ट्विटर ने उनके अकाउंट को बंद कर दिया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद अब बब्बू मान पर खतरा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बब्बू मान को धमकी भरे फोन कॉल आये थे.