मुंबई :बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में ऐसी हैं, जो अपने हिट गानों की वजह से सुपरहिट हो जाती हैं. फिल्म की स्टोरी क्या है, वो दर्शकों को याद रहे ना रहे, लेकिन गाने दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस जाते हैं. अब तो आए दिन नए-नए सिंगर के गाने सुनने को मिलते हैं. यू्ट्यूब पर आपको ऐसे ही कई सिंगर मिल जाएंगे. लेकिन पुराने सिंगर आज भी अपना फेम बराबर बनाकर रखे हैं. दअरसल, कोयल जैसी मीठी आवाज से सिनेप्रमियों के दिल में बसने वालीं बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक के नाम यूट्यूब पर बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.
56 साल की अलका याग्निक ने 90 के दशक से अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रखा है और यही वजह है कि वह साल 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी गई हैं. जी हां, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अलका याग्निक बीते साल (2022) 15.3 (15 अरब 30 करोड़) बार यूट्यूब पर स्ट्रीम की गई हैं, जिसका दैनिक औसत 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख ) है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलका याग्निक बीते तीन साल से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर सिंगर रही हैं. साल 2021 में 17 अरब, 2020 में 16 अरब 6 करोड़ बार स्ट्रीमिंग हुई हैं.
किन-किन को पछाड़ा