दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आकृति कक्कड़-चिराग अरोड़ा के घर गूंजी किलकारी, पापोन समेत इन एक्टर्स ने लुटाया प्यार - चिराग अरोड़ा आकृति कक्कड़ खुशखबरी

Akriti Kakar-Chirag Arora Welcomes Baby Boy : सिंगर आकृति कक्कड़ और फिल्म निर्माता चिराग अरोड़ा के घर किलकारी गूंजी है. सिंगर ने खुशखबरी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 4:07 PM IST

मुंबई:बधाई हो, बधाई हो!...जी हां सोशल मीडिया पर यही कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सिंगर आकृति कक्कड़ और फिल्म निर्माता पति चिराग अरोड़ा के घर किलकारी गूंजी है. सिंगर ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर खुशखबरी भरी पोस्ट शेयर कर सिंगर ने यह जाखूबसूरत जानकारी फैंस को दी है. आकृति-चिराग बुधवार (1 नवंबर) पैरेंट्स बने हैं. एक खूबसूरत पोस्ट के साथ जैसे ही सिंगर ने य़ह जानकारी शेयर की तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने बधाईयों के साथ कमेंट बॉक्स को भर दिया.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ सिंगर ने खूबसूरत पोस्ट लिखा और फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. प्रेग्नेंसी की तस्वीर की झलक में उनके साथ पति चिराग भी नजर आ रहे हैं. आकृति एक तरफ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती और हाथ में बेबी शूज लिए नजर आ रही हैं. वहीं, चिराग की एक हाथ में उनका शूज और दूसरी हाथ में लेडी सैंडल है. चिराग और आकृति मैचिंग सफेद टी-शर्ट और जींस पहने नजर आ रहे हैं. आकृति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा '1 नवंबर 2023 को हमारा परिवार 2 पैर और 1 खूबसूरत दिल के साथ पूरा हो गया. हमारे यहां छोटे कीमती बच्चे के साथ ब्रह्मांड ने हमें सबसे सुंदर चमत्कार का आशीर्वाद दिया है.

पापोन समेत इन एक्टर्स ने दी बधाई
उन्होंने आगे लिखा कि हम अपने माता-पिता और अपनी बहनों, परिवार और दोस्तों को साथ देने के लिए धन्यवाद देते हैं, जो हर वक्त हमारे साथ रहे. इसके साथ ही हम हमारी देवदूत डॉ. वंदना बंसल, डॉ. अवस्थी और सूर्या हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद देते हैं. हमें और हमारे खूबसूरत बेबी बॉय को हमेशा प्यार करने, आशीर्वाद देने और जश्न मनाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार. प्रसन्न माता-पिता, आकृति और चिराग. जीवन में बदलाव लाने वाले इन क्षणों को कैद करने के लिए हम फोटोग्राफर रचित वोरा को प्यार देते हैं. सिंगर आकृति की पोस्ट पर तमाम मशहूर हस्तियों ने बधाई देने के साथ कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर दी. '12 फेल' एक्टर विक्रांत मैसी ने बधाई देते हुए लिखा 'बहुत बहुत शुभकामनाएं भाभी'. आकृति की बहन और सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने लिखा 'परफेक्ट हैं'. सिंगर सुकृति कक्कड़ ने लिखा 'बेहद खुश'. सिंगर पापोन ने लिखा 'वॉव गॉड ब्लेस'.

यह भी पढ़ें:Aashka Goradia : आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल के घर में गूंजी किलकारी, स्मृति ईरानी ने कपल को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details