दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यू ट्यूब से हटाया गया सिद्धू मूसेवाला का लास्ट SYL सॉन्ग, ये है बड़ी वजह

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के लास्ट सॉन्ग 'सतलुज-यमुना लिंक (SYL)’ को यूट्यूब से हटा लिया गया है.

etv bharat
सिद्धू मूसेवाला

By

Published : Jun 26, 2022, 6:23 PM IST

मुंबई: सिद्धू मूसेवाला के अंतिम गाने 'सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल)' पर बैन लगा दिया गया है. यूट्यूब ने इस गाने को अपने चैनल से हटा दिया है. सिद्धू का यह गाना रिलीज होने के कुछ ही मिनटों के भीतर राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया. हालांकि गाने को रविवार को YouTube से हटा दिया गया. वहीं, मूसेवाला के फैंस गाने को यूट्यूब से हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं.

बता दें कि पंजाबी सिंगर का लास्ट सॉन्ग पंजाब के पानी के मुद्दे पर गीत 'सतलुज-यमुना लिंक' नहर के बारे में था, यह काफी समय से पंजाब और हरियाणा के बीच कलह का कारण रहा है. सिद्धू के मर्डर से पहले उनके इस म्यूजिक वीडियो को निर्माता एमएक्सआरसीआई ने शुक्रवार (23 जून) को यूट्यूब पर रिलीज किया था.

गौरतलब है कि पंजाब में गाने को लेकर एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर सियासत जोरों पर थी. गाने में मूसेवाला ने एसवाईएल और बंदी सिंह का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. हालांकि, YouTube ने कानूनी शिकायत के तौर पर इसे हटाने की मांग की है. ज्ञात हो कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गांव जवाहरके में गैंगस्टरों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उनके पिता ने शेष गानों के रिलीज की कमान संभाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details