दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिर बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की रिलीज डेट, कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' से नहीं होगी टक्कर - करण जौहर

Yodha New Release Date : करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की नई रिलीज डेट का किया एलान, जानें अब कब आएगी फिल्म.

Sidhartha Malhotra Yodha
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की रिलीज डेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:58 AM IST

मुंबई : फिल्म 'शेरशाह' फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' की एक बार फिर रिलीज डेट बदलने की खबर आई है. पहले योद्धा 15 सितंबर 2023 को रिलीज होनी थी. उससे पहले भी पहले ये फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी थी, लेकिन इसके बाद फिल्म रिलीज की रिलीज डेट 8 दिसंबर 2023 रखी गई थी. 8 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस का मुकाबला होता, जो अब टल चुका है. अब 'योद्धा' को एक और नई रिलीज डेट मिली है. जानिए अब कब रिलीज हो सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर फिल्म योद्धा.

करण जौहर ने एक बार फिर फिल्म योद्धा की नई रिलीज डेट का एलान कर लिखा है, 'हमने तैयारी कर ली है, आसमान में उड़ान भरने के लिए, 15 मार्च 2024 को योद्धा सिनेमाघरों में आ रही है.

कब रिलीज होगी योद्धा?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर फिल्म योद्धा अब इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म योद्वा अब 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बता दें, आज 3 अक्टूबर को कैटरीना कैफ और विजय सेतपुति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस की नई रिलीज डेट का एलान हुआ था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8 दिसंबर को रिलीज होगी.

फिल्म योद्धा के बारे में

पुष्कर ओझा और सागर आंबरे ने इस फिल्म को मिलकर बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी के साथ-साथ साउथ फिल्मों में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना भी नजर आएंगी. अब इस एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए सिद्धार्थ को फैंस को और इंतजार करना होगा. वहीं, इस साल दिसंबर में कई फिल्में रिलीज होने जा रही है. रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है, लेकिन धमाकेदार दिसंबर से अब योद्धा का नाम हट गया है.

ये भी पढे़ं : Indian Police Force : क्राइम की बजेगी बैंड! इस दिन रिलीज होगी रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स'
Last Updated : Nov 7, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details