मुंबई : बॉलीवुड में इस साल धड़ल्ले से फिल्में रिलीज हो रही हैं. फिल्म 'पठान' की सफलता ने बॉलीवुड की काया ही पलट दी है. अब एक के एक बाद फिल्म बनकर तैयार हो रही है, लेकिन इनकी रिलीजिंग डेट में बड़ी अड़चने आ रही हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट में बदलाव हुआ था. यह फिल्म पहले 29 जून 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट 7 जुलाई 2023 कर दी गई, लेकिन अब इस रिलीज को बदलते हुए फिल्म को 25 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा.
इधर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और 'ड्रीम गर्ल 2' पहले 7 जुलाई को एक साथ बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 'योद्धा' की भी रिलीज डेट बदल गई है और अब फिल्म की नई रिलीजिंग डेट सामने आई है.
फिल्म योद्धा के बारे में
सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ की फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस राशि खन्ना फिल्म में बतौर लीड स्टार कास्ट फुल ऑफ एक्शन मूड में दिखेंगे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को करण जौहर ने अपने प्रोड्क्शन हाउस धर्मा प्रोड्क्शन हाउस के तहत प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ-साथ दिशा पटानी भी होंगी. इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर आंबरे ने मिलकर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिल्म 15 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. अभी सितंबर में किसी फिल्म को डेट नहीं मिली है.
बता दें, 2 जून को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने जा रही है, जिसका प्रभाव इसके आस-पास रिलीज होने वाली फिल्मों पर साफ दिखाई देगा. पठान की अपार सफलता के बाद अब कोई फिल्ममेकर 'जवान' के आस-पास डेट पर कोई फिल्म रिलीज करने के मूड में नहीं हैं.
ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, सामने आई 'जवान' के टीजर और ट्रेलर की DATE!