दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कुर्सी की पेटी बांध लो, कल रिलीज होगा सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर - रोहित शेट्टी

Indian Police Force teaser release date OUT : सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय स्टारर और रोहित शेट्टी की पहली सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के टीजर की रिलीज डेट आ गई है.

Indian Police Force teaser release date OUT
'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के दमदार डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी पहली वेब-सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' रिलीज की तैयारियों में जुट गये हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में आज 15 दिसंबर को मेकर्स ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर इस सीरिज का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार थोड़ा कम किया है. जी हां, 'इंडियन पुलिस फोर्स' के टीजर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के फैंस को बस आज 15 दिसंबर का दिन कैसे ना कैसे काटना ही होगा क्योंकि 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर कल रिलीज होगा.

रोहित शेट्टी और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' से एक पोस्टर जारी करते हुए फैंस को यह गुडन्यूज दी है. रोहित शेट्टी ने पोस्टर और 'इंडियन पुलिस फोर्स' की टीजर रिलीज डेट का खुलासा कर अपने पोस्ट में लिखा है, 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर कल आ रहा है. इस पर रणवीर सिंह ने लाइक का बटन ठोका है.

कब और कहां रिलीज होगी सीरीज?

बता दें, 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जैसा कि 'इंडियन पुलिस फोर्स' एके वेब-सीरीज है और इससे रोहित शेट्टी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज की बात करें तो यह 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

इससे पहले रोहित शेट्टी ने अपनी पहली ओटीटी सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए लिखा था, अमेजन प्राइम वीडियो पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी 2024 को स्ट्रीम होगी, एक्शन से भरपूर सीरीज Police Commemoration Day पर भारतीय पुलिस कर्मियों को उनकी वीरता, निस्वार्थ सेवा, अटूट कमिटमेंट और देशभक्ति को नमन करते हुए 19 जनवरी 2024 को होगा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे स्टार्स की इस वेब सीरीज को देखने के लिए तैयार रहें.

वहीं, रोहित शेट्टी ने अपने इसी पोस्ट में आगे लिखा था 'आपने हमें प्यार दिया और सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ हमें वो बनाया जो हम आज हैं और मुझे जानता हूं, जब आप सिंघम अगेन के लिए सिनेमाघरों में आएंगे तो हमें आपका वैसा ही प्यार मिलने वाला है, लेकिन उससे पहले... हम आपके लिए अपना डिजिटल कॉप यूनिवर्स ले आए हैं, इंडियन पुलिस फोर्स स्टार्स से मिलने के लिए तैयार हो जाइए.

ये भी पढे़ं : रोहित शेट्टी कैसे शूट करते हैं खतरनाक स्टंट और दमदार एक्शन, डायरेक्टर ने खुद शेयर किया वीडियो
Last Updated : Dec 15, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details