दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Indian Police Force की सेट से शेयर की तस्वीर, दिखा ताबड़तोड़ एक्शन - सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन पुलिस फोर्स तस्वीर

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की सेट से अपने फैंस के लिए बीटीएस तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सिद्धार्थ फुल-एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. सीरीज में उनके साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे.

etv bharat
सिद्धार्थ मल्होत्रा

By

Published : Aug 7, 2022, 12:55 PM IST

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग एक्शन सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की तस्वीर शेयर की हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी में मरजावां एक्टर ने सीरीज के हार्डकोर एक्शन सीन से एक नई तस्वीर फैंस के सामने पेश की, जहां वह दो गुंडों को पूरी ताकत से हराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

तस्वीर को शेयर करते हुए शेरशाह एक्टर ने लिखा, हैशटैग INDIANPOLICEFORCE' इसके साथ ही उन्होंने रोहित शेट्टी को भी टैग किया है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में सिद्धार्थ एक गुंडे को लात मारते हुए और दूसरे का हाथ घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वह फुल-एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इंडियन पुलिस फोर्स अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा, जिसका उद्देश्य "देश भर में हमारे पुलिस बलों की निस्वार्थ सेवा, बिना शर्त प्रतिबद्धता और देशभक्ति को श्रद्धांजलि देना है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.

वहीं, सीरीज के बारे में बताते हुए रोहित ने कहा, "इंडियन पुलिस फोर्स मेरे लिए बहुत ही खास है और मैं वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं. मुझे इस कहानी में जान फूंकने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ काम करने में खुशी हो रही है. जो कि जगह और भाषाई बाधाओं को पार करते हुए मुझे दुनिया भर के दर्शकों के सामने इसे प्रदर्शित करने का मौका दे रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस सीरीज में टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैंने हमेशा एक्शन-फर्स्ट एंटरटेनमेंट के लिफाफे को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है और इस सीरीज के साथ, मुझे विश्वास है कि हम एक नया बेंचमार्क बनाएंगे.

इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी, वह दिवाली 2022 तक के लिए टल गई है. इसके साथ ही उनके पास और भी प्रोजेक्ट हैं. वह रश्मिका मंदाना के साथ शांतनु बागची द्वारा निर्देशित एक जासूसी फिल्म 'मिशन मजनू' पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह दिशा पटानी अभिनीत एक्शन-थ्रिलर 'योद्धा' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- अमिषा पटेल ने शेयर की 'कहो ना प्यार है' की थ्रो बैक तस्वीर, आपने देखी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details