मुंबई : बॉलीवुड के न्यूली मैरिड सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के बाद से हसबैंड के गोल को पूरा कर रहे हैं. वह जहां भी जाते हैं, वहां एक बार अपनी नई नवेली दुल्हनिया कियारा आडवाणी का जिक्र जरूर करते हैं. कुछ दिन पहले ही एक ब्रांड इवेंट में सिद्धार्थ ने कियारा को 'मेरी पत्नी' कहकर लोगों का दिल जीत लिया था. एक बार फिर सिड ने कियारा का नाम लिए बिना उनका जिक्र है. हाल ही में, पैपराजी ने सिद्धार्थ को मुंबई में घूमते हुए स्पॉट किया. पैपराजी ने सिद्धार्थ से सोलो (एकल) तस्वीर मांगी. यह सिद्धार्थ का मजाकिया जवाब था जो साबित करता है कि वह एक बिंदास पति हैं.
जब पैपराजी ने उनकी (सिद्धार्थ की) 'सोलो' तस्वीर मांगी, तो सिद्धार्थ ने मजाक में कहा, 'अब मैं अकेला नहीं रहा भाई.' सिद्धार्थ के इस बात पर सभी पैपराजी हंस पड़े. हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा मुंबई में एक अवॉर्ड शो में साथ नजर आए थे. दोनों ने अपनी फिल्मों में आउटस्टैडिंग परफॉर्मेंस के लिए टॉफी जीती.
कियारा को 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जीयो' और 'गोविंदा नाम मेरा' में उनके परफॉर्मेंस के लिए 'स्टार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं सिद्धार्थ को शेरशाह में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड के बाद कियारा ने अपनी फिल्मों की टीम को धन्यवाद दिया. कियारा का स्पीच खत्म होने के बाद सिद्धार्थ मंच पर गए और कियारा को गले लगा लिया. वहीं, सिद्धार्थ ने अपना अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कियारा का शुक्रिया अदा किया.
सिद्धार्थ अक्सर अपनी पत्नी की तारीफों के पुल बांधते देखे गए हैं. एक परफ्यूम लॉन्च इवेंट में सिद्धार्थ ने कहा, 'मेरे पास मेरा दिन का परफ्यूम है और मेरे पास मेरी रात का परफ्यूम है. इसलिए यह मेरे नाइट परफ्यूम का एक बड़ा कलेक्शन है. मुझे उम्मीद है कि मेरी पत्नी को यह पसंद आएगा.' सिद्धार्थ का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें :Kiara Sidharth on Red Carpet : रेड कार्पेट पर कियारा-सिद्धार्थ का जलवा, स्टाइलिश लुक में दिखें न्यूलीवेड्स कपल