मुंबई:करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में काफी छाया है. शो में अब तक रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट-करीना कपूर, सनी देओल-बॉबी देओल और सारा अली खान-अनन्या पांडे नजर आ चुके है. वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड के 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन नजर आएंगे. शो के दौरान सिद्धार्थ ने अपने क्रश के बारे में खुलासा किया है.
कॉफी विद करण के हालिया एपिसोड में जब उनसे पूछा गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में से किस पर क्रश है? 'मिशन मजनू' मुस्कुराते हुए कैटरीना कैफ का नाम लिया. उन्होंने बताया कि कैटरीना ना केवल बाहर से खूबसूबरत है, बल्कि दिल से भी बहुत अच्छी हैं.
एपिसोड में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रैपिड-फायर सेगमेंट में भाग लिया तब करण ने उनसे उन तीन एक्ट्रेसेस का नाम पूछा गया जिन पर उनका क्रश है. सिद्धार्थ ने तुरंत कैटरीना कैफ का नाम लिया. करण जौहर ने भी तुरंत सिद्धार्थ को विक्की कौशल की पत्नी पर क्रश होने के बारे में मजाक में चिढ़ाया, जिसके बाद शो के होस्ट और दोनों स्टार के बीच हंसी-मजाक शुरू हो जाता है.