जयपुर :बॉलीवुड और राजस्थान होटल उद्योग के सूत्रों की माने तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को मुंबई से हजारों किमी दूर राजस्थान में शादी होगी. शादी के बंधन में बंधने के लिए दोनों के परिजन एक दिन पहले चार फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी में सिनेमा उद्योग के मेहमानों के साथ लगभग 150 वीवीआईपी शामिल होंगे. कियारा और सिद्धार्थ 5 फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे. वहीं प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे.
सूर्यगढ़ होटल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी में बुलाए गए वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी इंतजाम देख रही है. सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है. कियारा-सिद्धार्थ 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन सुरक्षा संभालेंगे और होटल के कर्मचारी कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं. उनके मोबाइल लॉकर में रखे जाएंगे, ताकि कोई फोटो या सेल्फी लीक न हो.