मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों के साथ चल रही हैं. इस हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म इंडस्ट्री के मेहमानों के साथ लगभग 150 वीवीआईपी शामिल होंगे. कियारा और सिद्धार्थ आज जैसलमेर पहुंच चुके हैं.
वीवीआईपी मेहमानों के लिए किए गए खास इंतजाम
बता दें कि सूर्यगढ़ के होटल में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी में बुलाए गए वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी इंतजाम देख रही है. सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है. इस होटल को जयपुर के एक बिजनेसमैन ने दिसंबर 2010 में बनवाया था. करीब 65 एकड़ क्षेत्रफल में फैला यह होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है. यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.