मुंबई :बॉलीवुड का क्यूट और खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश कर चुके हैं. कपल ने बीती 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे. इसके बाद कपल ने दिल्ली में रिश्तेदारों और खास दोस्तों को वेडिंग रिसेप्शन दिया था. अब कपल बॉलीवुड स्टार्स को वेडिंग रिसेप्शन देने के लिए पूरी तरह तैयार कर चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा के मुंबई में होने वाला स्टार्स के लिए वेडिंग रिसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड वायरल हो रहा है. इस कार्ड में रिसेप्शन की डेट और वेन्यू का भी खुलासा किया गया है.
कब और कहां होगा रिसेप्शन ?
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा के मुंबई वाले रिसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड का फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल रिसेप्शन इन्विटेशन कार्ड के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा का रिसेप्शन मुंबई के सेंट रेजिस होटल में होगा. यह एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा जो 12 फरवरी को शाम 8.30 बजे होने जा रहा है. एक बार फिर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां एक ही छत के नीचे स्पॉट होने वाली है. वहीं, इसके बाद कपल की दिल्ली वाले रिसेप्शन की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
रिसेप्शन के स्टार्स गेस्ट लिस्ट