मुंबई :बॉलीवुड से साल 2023 की सबसे बड़ी शादी होने जा रही है. जी हां, बॉलीवुड का हॉट और स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इधर, सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई होता जा रहा है. सिद्धार्थ-कियारा को पहली बार फिल्म 'शेरशाह' (2021) में देखा गया था, उसके बाद से कपल चर्चा में आ गया और अब डेढ़ साल की रिलेशनशिल के बाद कपल शादी करने जा रहा है. आइए जानते हैं सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग फेस्टिविटिज से जुड़ीं सारी डिटेल्स,
कब है सिद्धार्थ-कियारा की शादी?
सिद्धार्थ-कियारा की शादी को लेकर कई वायरल वेडिंग डेट सामने आईं थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आगामी 6 फरवरी को कपल परिणय सूत्र में बंध जाएगा. वहीं, 4 फरवरी से सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो जाएंगी. इसमें हल्दी से मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम 5 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे और सिद्धार्थ 6 फरवरी को कियारा की चौखट पर बारात लेकर जाएंगे.
कहां होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी?
बता दें, सिद्धार्थ-कियारा शादी एक रॉयल वेडिंग बनने जा रही है. कपल राजस्थान में जैसलमैर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे ले, एक-दूजे के गले में माला डालेगा. सूर्यगढ़ पैलेस अपने शाही लुक के लिए जाना जाता है. यह 65 एकड़ एरिया में फैला है, इसमे एक दिन का कियारा 2 करोड़ रुपये हैं.