दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की हो रही शादी, क्या कपल इस शहर में लेगा सात फेरे! - Sidharth Malhotra and Kiara Advani venue

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक महीने से वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहा है और इसमें एक चंडीगढ़ का एक होटल भी शामिल है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

By

Published : Nov 3, 2022, 3:41 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड का 'शेरशाह' फेम कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से हो रही है. कपल ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में अपनी रिलेशनशिप के कई हिंट छोड़े थे. तब से बी-टाउन में कपल की शादी की बात हो रही है. अब कपल की शादी से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आई है. गौरतलब है कि कपल एक महीने से वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहा है और इसमें एक चंडीगढ़ का एक होटल भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने वेडिंग वेन्यू के लिए चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स का दौरा किया है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने पहले गोवा में शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन पंजाबी रीति-रिवाजों को देखते हुए एक्टर ने अपना मन बदल लिया. यह भी कहा जा रहा है कि कपल इस साल के अंत...नहीं तो फिर अगले साल शादी रचाएंगे.

बता दें, सिद्धार्थ और कियारा बीते साल रिलीज हुई फिल्म शेरशाह के बाद से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. कपल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद से सिद्धार्थ और कियारा टॉक ऑफ द टाउन बन गए.

इस साल मशूहर फिल्म मेकर करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के 7वें सीजन में बारी-बारी से आए थे. यहां करण ने एक दोनों से अपने सवालों के जरिए यह जानने की कोशिश की थी लेकिन कि कपल कब तक शादी करेगा.

क्योंकि करण इस बात को पहले ही अच्छी तरह भांप गए थे कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूजे के डेट कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Badass Ravi Kumar Teaser: हिमेश रेशमिया ने किया एक्शन फिल्म का एलान, यूजर्स बोले- अब ये क्या है

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details