मुंबई :बॉलीवुड का खूबसूरत और शानदार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद से कपल गोल सेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा समय-समय पर एक-दूजे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं. अब सिद्धार्थ ने स्टार वाइफ कियारा के बर्थडे को यादगार बना दिया है. बीती 31 जुलाई को कियारा आडवाणी ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सिद्धार्थ पत्नी कियारा को देश से बाहर एक खास लोकेशन पर लेकर गए और वहां पत्नी को बर्थडे सरप्राइज दिया.
सिद्धार्थ और कियारा ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर जमकर इन्जॉय किया और वहां से फैंस के लिए तस्वीरें भी शेयर कीं. अब सिद्धार्थ-कियारा बर्थडे मनाकर लौट चुके हैं और इस 'शेरशाह' कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. यहां, इस खूबसूत कपल को मैचिंग एयरपोर्ट लुक में स्पॉट किया गया है.