दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : स्टार वाइफ कियारा आडवाणी का बर्थडे मनाकर लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो देख बोले फैंस- सिड लुकिंग... - Kiara Advani

WATCH : शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा आडवाणी का बर्थडे मनाकर घर लौट चुके हैं और मुंबई एयरपोर्ट पर कपल को ट्विनिंग में देखा गया.

Sidharth Malhotra
स्टार वाइफ कियारा आडवाणी

By

Published : Aug 5, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 9:50 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड का खूबसूरत और शानदार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद से कपल गोल सेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा समय-समय पर एक-दूजे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं. अब सिद्धार्थ ने स्टार वाइफ कियारा के बर्थडे को यादगार बना दिया है. बीती 31 जुलाई को कियारा आडवाणी ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सिद्धार्थ पत्नी कियारा को देश से बाहर एक खास लोकेशन पर लेकर गए और वहां पत्नी को बर्थडे सरप्राइज दिया.

सिद्धार्थ और कियारा ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर जमकर इन्जॉय किया और वहां से फैंस के लिए तस्वीरें भी शेयर कीं. अब सिद्धार्थ-कियारा बर्थडे मनाकर लौट चुके हैं और इस 'शेरशाह' कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. यहां, इस खूबसूत कपल को मैचिंग एयरपोर्ट लुक में स्पॉट किया गया है.

बता दें, कियारा ने पर्पल पैंट पर व्हाइट रंग की हुडी तो लाइट ब्राउन जोगर पर सिद्धार्थ ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई थी. कपल अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद कूल लग रहा था. कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. अब जब कपल का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर आया तो फैंस के चेहरे खिल उठे और वो अपने इस शेरशाह कपल की तारीफ करने में जुट गया है.

आपको बता दें कि फैंस कियारा से ज्यादा सिद्धार्थ के लुक पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का मानना है कि कियारा की खूबसूरती के आगे सिद्धार्थ बहुत ही ज्यादा हैंडसम हैं. सोशल मीडिया पर फैंस तो बस सिद्धार्थ की हैंडसमने के पुल बांध रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो कपल की केमिस्ट्री पर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : रैंप पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड 'बार्बी' लुक, भरी महफिल में सासू मां को दिया Flying Kiss
Last Updated : Aug 5, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details