हैदराबाद : 'शेरशाह' की हिट जोड़ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बार फिर चर्चा में हैं. फिलहाल यह रूमर्ड कपल अपनी रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस बीच खबर आई है कि यह खूबसूरत जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल करने जा रही है. दअसल, इस बार सिद्धार्थ और कियारा को एक लव स्टोरी फिल्म में देखा जाएगा.
मीडिया की मानें तो सिद्धार्थ-कियारा की इस लव-स्टोरी फिल्म का टाइटल 'अदल-बदल' बताया जा रहा है. बता दें, हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' को एक साल हुआ है और अब कपल फिर से अपना कमाल करने जा रहा है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक मिस्टिक लव स्टोरी है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म का निर्देशन सुनीर खेत्रपाल करेंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म में बड़ी मात्रा में वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल होगा. यह पहली बार है जब सिद्धार्थ-कियारा किसी लव-स्टोरी फिल्म में नजर आएंगे.