मुंबई:दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने के बादन्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को मुंबई पहुंचे. कपल को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा आज (12 फरवरी को) मुंबई में दूसरी ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे, जिसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे. वहीं, पैपराजी ने सिद्धार्थ और कियारा के मुंबई में नए घर का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो के अनुसार, यह वही बिल्डिंग है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा का नया अपार्टमेंट स्थित है. इस वीडियो में पैपराजी एक आदमी से यह पूछता है कि सिद्धार्थ और कियारा ने यह अपार्टमेंट कब खरीदा? जिस पर वह व्यक्ति जवाब देता है, 'एक सप्ताह हो गया है.' बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपना नया घर मुंबई स्थित नायर हाउस अपार्टमेंट में लिया है, जहां वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी 2023 (रविवार) को अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे, जिसमें सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, भूषण कुमार, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, करण जौहर समेत अन्य फिल्मी सितारे नजर आएंगे.