दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाने वेकेशन पर कहां चले सिद्धार्थ-कियारा?, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई 'शेरशाह' जोड़ी - सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दिवाली वेकेशन

Sidharth Malhotra and Kiara Advani : बीती रात कपल को बी-टाउन की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था और अब कपल दिवाली सेलिब्रेशन के लिए 11 नवंबर को वेकेशन पर निकला है. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

idharth Malhotra and Kiara Advani
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 12:04 PM IST

मुंबई :सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बॉलीवुड की खूबसूरत रियल लाइफ जोड़ी शादी के बाद अपने पहले दिवाली सेलिब्रेशन के लिए एक्साइटेड है. कपल ने मौजूदा साल में ही शादी रचाई थी. कियारा ने शादी के बाद पहली बार अपना करवा चौथ का व्रत रखा था. अब कपल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली को खास बनाने की तैयारी में हैं. बीती रात कपल को बी-टाउन की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था और अब कपल दिवाली सेलिब्रेशन के लिए 11 नवंबर को वेकेशन पर निकला है. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

एयपोर्ट पर कपल के लुक की बात करें तो कियारा आडवाणी को बेबी पिंक सलवार-सूट में एथनिक लुक में देखा जा रहा है. खुले बालों पर ट्रांसपेरेंट सनग्लास. वहीं, बात करें हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो बता दें उन्हें कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. सिद्धार्थ ने व्हाइट टी-शर्टी पर चेक शर्ट कैरी की हुई है. वहीं, फैंस कपल के लुक पर खूब लाइक बरसा रहे हैं.

बता दें, बीती रात कपल को बी-टाउन की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था. यहां कियारा ने अपने हॉट लुक से पार्टी में धमाका मचा दिया था. कियारा ने स्लीवलेस ब्लाउज पर मरुन रंग की साड़ी पहनी थी. वहीं, सिद्धार्थ को गोल्डन कढ़ाईदार कुर्ते और व्हाइट पायजामा में देखा गया था. कियारा ने दिवाली से तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें उनक सेथा आदर जैन और मनीष मल्होत्रा भी दिख रहे हैं.

बता दें, मौजूदा साल के फरवरी महीने में सिद्धार्थ कियारा ने शादी रचाई थी. फिल्म शेरशाह की अपार सफलता के बाद से ही कपल रिलेशनशिप में था और फिर देर ना करते हुए दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.

ये भी पढे़ं : Sid-Kiara Movie : शादी के बाद पहली बार साथ काम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा, इस रोमांटिक फिल्म को बनाएगा ये डायरेक्टर
Last Updated : Nov 11, 2023, 12:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details