हैदराबाद :मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण-7' के एक और एपिसोड का प्रोमो सामने आते ही छा गया. इस एपिसोड में दो पंजाबी मुंडे विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. यहां विक्की और सिद्धार्श ने पर्सनल लाइफ पर खुलासे कर शो में को टॉप रेटेड बनाने का काम किया है.
बता दें, अभी तक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई है. हालांकि सोशल मीडिया और कई मौकों पर दोनों के बीच का प्यार जगजाहिर हो चुका है. बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' के बाद से सिद्धार्थ-कियारा लुका-छिपी का खेल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा ने अब अपने प्यार पर मुहर लगा दी है.
दरअसल, यह सब हुआ है करण के शो में, जी हां, करण ने शो में सिद्धार्थ को कियारा का एक वीडियो दिखाया. बता दें, यह वीडियो करण के अगले एपिसोड का है, जिसमें वह शाहिद कपूर संग शो में दिखेंगी. अब इस वीडियो पर करण ने सिद्धार्थ से सवाल किया है.
इस वीडियो में करण शो में आईं कियारा से पूछते हैं कि क्या सिद्धार्थ संग उनका रिश्ता 'कबीर सिंह' वाले हिंसक रिश्ते से अलग है. इस पर कियारा एक मीठी सी मुस्कान देती हैं और कहती हैं कि आप जबरदस्ती मुंह से निकलवाना चाह रहे हैं.
फिर करण कहते हैं कि पिछले सीजन में लोग अपने रिश्ते को छिपाते थे. इधर, कियारा ना तो रिश्ते में होने की बात पर मुहर लगा रही हैं और ना ही इससे इनकार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ से रिश्ता एक करीबी दोस्त से भी ज्यादा का है.