मुंबई: न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए रविवार (12 फरवरी) को मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, काजोल, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. इस रिसेप्शन में कपल के साथ-साथ मेहमानों ने भी अपने शानदार लुक्स से महफिल लूटी. इस दौरान सिद्धार्थ-कियारा अपनी पूरी फैमिली के साथ पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. वहीं, अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहा है.
सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बार-बार देखो' का 'काला चश्मा' गाना रिसेप्शन में बजाया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में सिद्धार्थ-कियारा के साथ कई मेहमानों को थिरकते हुए देखा जा सकता है.
अपने दूसरे ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन के लिए कियारा आडवाणी ने एक ब्लैक और क्रीम फॉर्म-फिटिंग गाउन सेलेक्ट किया था, जिसमें फिशटेल सिल्हूट था. फुल-स्लीव वाले गाउन में क्रीम कलर की सिल्की बॉडी थी, जिसमें एक लॉन्ग ब्लैक वेलवेट स्कर्ट एड किया गया था. इस आउटफिट पर कियारा ने स्टेटमेंट एमराल्ड और डायमंड नेकपीस के साथ फ्लीट मेकअप रखा.