मुंबई: 'शेरशाह' कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी (मंगलवार) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. उसके बाद लवबर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर अपने शादी की तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वहीं, शादी के एक दिन बाद सिद्धार्थ-कियारा को पति-पत्नी के रूप में जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जैसलमेर के बाद न्यूली वेड कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रेड एथनिक आउटफिट में देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी को पोज देते हुए तस्वीरें खिचवाई और उन्हें शादी की मिठाई भी दी. उसके बाद, वे अपने दिल्ली वाले घर पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और कियारा का दिल्ली वाले घर पर ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया. वहीं, गृह-प्रवेश से पहले सिद्धार्थ और उनकी दुल्हन कियारा ने ढोल-नगाड़े की धुन पर जमकर डांस किया. इस दौरान कई लोग कपल का स्वागत करने के लिए उनके चारों ओर खड़े थे. इस खास मौके पर घर को झालरों से सजाया गया है.