दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Drugs Case : सिद्धांत कपूर को मिली बेल, ड्रग्स लेने का था आरोप - Siddhanth Kapoor News

सिद्धांत कपूर (siddhanth kapoor) को ड्रग्स लेने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया है.

सिद्धांत कपूर को मिली बेल
सिद्धांत कपूर को मिली बेल

By

Published : Jun 14, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 10:18 AM IST

बेंगलुरु:वेटरन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को ड्रग्स केस में बेल मिल गई. बेंगलुरु में रविवार को ड्रग्स लेने के आरोप में सिद्धांत को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने यहां के एक होटल में रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत कपूर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया था. सिद्धांत के साथ चार लोगों को जमानत दी गई है.

इस मामले में डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमाशंकर गुलेड ने जानकारी दी है कि सिद्धांत कपूर और चार लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया है. जब उन्हें बुलाया जाएगा तो उन्हें पुलिस स्टेशन आना होगा. वहीं, पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया, इसकी पुष्टि हुई है कि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने मादक पदार्थ लिए. उनके खून की जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ लिए जाने की बात सामने आयी है. उन्हें उल्सूर थाने लाया गया है.

पॉश होटल में हो रही थी रेव पार्टी:पुलिस ने बताया कि रविवार रात को एमजी रोड पर एक पॉश होटल में रेव पार्टी चल रही थी, तभी पुलिस के एक दल ने वहां छापा मारा. जहां से सिद्धांत कपूर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस पार्टी में करीब 35 लोग थे. सिद्धांत भी इस पार्टी में शामिल हुए थे. जब सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया तो सिद्धांत समेत पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया था.

पढ़ें:अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है सिद्धांत कपूर का ये कनेक्शन, ड्रग केस में हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने पार्टी से सात 'एक्स्टेसी' गोलियां और मारिजुआना का एक पैकेट भी बरामद किया. आरोपियों पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून की धारा 22ए, 22बी और 27बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details