बेंगलुरु:वेटरन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को ड्रग्स केस में बेल मिल गई. बेंगलुरु में रविवार को ड्रग्स लेने के आरोप में सिद्धांत को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने यहां के एक होटल में रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत कपूर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया था. सिद्धांत के साथ चार लोगों को जमानत दी गई है.
इस मामले में डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमाशंकर गुलेड ने जानकारी दी है कि सिद्धांत कपूर और चार लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया है. जब उन्हें बुलाया जाएगा तो उन्हें पुलिस स्टेशन आना होगा. वहीं, पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया, इसकी पुष्टि हुई है कि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने मादक पदार्थ लिए. उनके खून की जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ लिए जाने की बात सामने आयी है. उन्हें उल्सूर थाने लाया गया है.