मुंबई : 'गली बॉय' स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी कथित रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. सिद्धांत का नाम बार-बार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा संग बार-बार जुड़ रहा है. दोनों कई बार एक साथ स्पॉट भी हुए हैं. अब इस कथित जोड़ी को बीती रात मुंबई में एक मूवी डेट पर स्पॉट किया गया है. दोनों को मुंबई के थिएटर बाहर देखा गया है. सिद्धांत नें मुंह पर मास्क लगाया हुआ है और दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं. अब सोशल मीडिया पर इस जोड़ी का जमकर वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स सिद्धांत और नव्या के साथ-साथ पैपराजी की भी जमकर क्लास ले रहे हैं.
Siddhant-Navya : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा संग मूवी डेट पर गया ये एक्टर, वीडियो देख भड़के यूजर्स ने ले ली क्लास - नव्या नंदा
Siddhant-Navya: सिद्धांत चतुर्वेदी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा संग मूवी डेट पर स्पॉट हुए हैं. अब इस रूमर्ड कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मूवी डेट पर सिद्धांत और नव्या को ब्लैक एंड व्हाइट मैचिंग कॉस्ट्यूम स्पॉट किया गया है. वीडियो में दोनों एक साथ चलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर यूजर्स इन रूमर्ड जोड़ी और पैप्स पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पैपराजी को लताड़ लगात हुए लिखा है, तुम लोगों को किसी की पर्सनल लाइफ में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है, यह सब ड्रामा तुम लोगों के बंद कर देना चाहिए'. एक और यूजर ने लिखा है, शादी और सेलेब्स पार्टी तक तो ठीक है, लेकिन ऐसे किसी के पीछे-पीछे जाना उनकी प्राइवेसी पर चोट मारने जैसा है'.
नव्या नंदा के बारे में बता दें वह अपना एक पोडकास्ट शो What the Hell Navya चलाती हैं. इस शो में अकसर नव्या की मां श्वेता और नानी जया बच्चन नजर आती हैं. इसके अलावा नव्या को एक उद्यमी भी हैं, जोकि एक NGO भी चलाती हैं. वहीं, सिद्धांत की बात करें तो वह पिछली बार फिर्म भूत फोन में कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर संग दिखे थे.