हैदराबाद :बॉलीवुड के एक्शन फिल्मों के टॉप डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बार-बार खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, बीते दिन सिंघम अगेन को लेकर हुई पूजा से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में रोहित शेट्टी, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिख रहे थे. वहीं. अक्षय कुमार ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया था. इस बात से तय है कि फिल्म में अक्षय कुमार भी एक्शन मोड में नजर आएंगे.
इस बीच रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में टीवी की खूबसूरत हसीना श्वेता तिवारी की एंट्री होने जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ-साथ रोहित शेट्टी अपनी पहली वेब-सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से भी चर्चा में हैं. अब कहा जा रहा है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की इसमें एंट्री हो गई है. श्वेता ने रोहित शेट्टी संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.