दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shweta Tiwari: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में श्वेता तिवारी की एंट्री, अब एक्शन दिखाएगी ये टीवी हसीना - Indian Police Force

Shweta Tiwari: टीवी की खूबसूरत हसीना श्वेता तिवारी की एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एंट्री हो गई है. श्वेता तिवारी की रोहित शेट्टी संग सेट से तस्वीर सामने आई है.

Shweta Tiwari
रोहित शेट्टी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:04 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के एक्शन फिल्मों के टॉप डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बार-बार खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, बीते दिन सिंघम अगेन को लेकर हुई पूजा से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में रोहित शेट्टी, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिख रहे थे. वहीं. अक्षय कुमार ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया था. इस बात से तय है कि फिल्म में अक्षय कुमार भी एक्शन मोड में नजर आएंगे.

इस बीच रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में टीवी की खूबसूरत हसीना श्वेता तिवारी की एंट्री होने जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ-साथ रोहित शेट्टी अपनी पहली वेब-सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से भी चर्चा में हैं. अब कहा जा रहा है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की इसमें एंट्री हो गई है. श्वेता ने रोहित शेट्टी संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

श्वेता ने रोहित शेट्टी संग जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह सेट पर अपने रोल में नजर आ रही हैं. रोहित शेट्टी ने रेड चेक शर्ट और लाइट ब्राउन कलर पैंट पहनी हुई है और श्वेता को काली पैंट पर ओलिव टी-शर्ट के ऊपर ग्रे डेनिम शर्ट में देखा जा रहा है. इन दो तस्वीरों में दोनों ही स्टार्स के चेहरे पर मुस्कान है.

इंडियन पुलिस फोर्स के बारे में

बता दें, पहली बार रोहित शेट्टी कोई वेब सीरीज डायरेक्ट करने जा रहे हैं. रोहित शेट्टी वेब-सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. बीते साल से इस सीरीज की शूटिंग देश के कई हिस्सो में हो चुकी हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अहम रोल में नजर आने वाले हैं. गौरतलब है कि मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर अमेजन प्राइम पर यह सीरीज रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :Ibrahim-Palak : बर्थडे पार्टी में पलक तिवारी संग स्पॉट हुए इब्राहिम अली खान, रूमर्ड कपल को देख बोले फैंस- जोड़ी तो बड़िया है
Last Updated : Sep 19, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details