मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन लैंगिक समानता पर आयोजित होने वाले राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में सम्मानित अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होंगी. यह महोत्सव 16 मई से 27 मई तक चलेगा.
'ब्रेकिंग थ्रू द लेंस' द्वारा आयोजित 'एक्टिवेटिंग चेंज' टाइटल वाले सम्मेलन का उद्देश्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना और अधिक न्यायसंगत और समावेशी वातावरण बनाने के तरीकों का पता लगाना है. श्रुति महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता पर अपने विचारों को लेकर बहुत मुखर रही हैं. एक्ट्रेस लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई पहल की प्रबल समर्थक रही हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारतीय सेलेब्स
ईशा गुप्ता, अनुष्का शर्मा, और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जैसे कई भारतीय सितारे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. टीवी शो से बॉलीवुड तक सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भारतीय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के परिधान में डेब्यू करेंगी. सारा अली खान भी भारतीय प्रतिनिधि के रूप में उत्सव के 76वें एडिशन के लिए रवाना होंगी. कान्स में दिखाई देने वाले अन्य सितारों में ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी और विजय वर्मा शामिल हैं.