दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Music School First Look: 'म्यूजिक स्कूल' का फर्स्ट लुक आउट, बच्चों के साथ दिखीं साउथ की हसीना श्रिया सरन - म्यूजिक स्कूल का फर्स्ट लुक आउट

टॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरन बॉलीवुड स्टार शरमन जोशी स्टारर फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' का फर्स्ट लुक उस्ताद इलैयराजा के म्यूजिक के साथ रिलीज हो गया है. आइए एक नजर डालते हैं फिल्म फर्स्ट लुक पर...

Music School first look out
'म्यूजिक स्कूल' का फर्स्ट लुक

By

Published : Mar 28, 2023, 5:03 PM IST

हैदराबाद : पापा राव बियाला की निर्देशित फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' का फर्स्ट लुक आज 28 मार्च को जारी हो गया है. मेकर्स ने इसे उस्ताद इलैयराजा के म्यूजिक के साथ रिलीज किया गया है. इस फिल्म में टॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरन बॉलीवुड स्टार शरमन जोशी के साथ नजर आएंगी. यह म्यूजिकल फिल्म तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी.

यामिनी फिल्म प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. मेकर ने फिल्म का एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'एक म्यूजिकल स्टोरी में आपका स्वागत है, जहां म्यूजिक पढ़ाई के प्रेशर को कम करता है और जीवन में राइम की खोज करता है. एक स्कूल जो सिखाएगा कि कैसे अपने व्यक्तित्व की धड़कनों पर झूमना है. 12 मई को सिनेमाघरों में उस्ताद इलैयाराजा की मनमोहक रचनाओं को सुनने के लिए आ रही है.'

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, श्रिया सरन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' हिंदी और तेलुगु में फिल्माई गई. इसे तमिल में डब किया जाएगा. इस फिल्म में श्रिया और शरमन के अलावा प्रकाश राज, शान और सुहासिनी मुले भी नजर आएंगी. पापा राव बियाला ने इस फिल्म को लिखा है, साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म 12 गाने हैं, जिनमें 9 ऐसे गाने हैं, जिन्हें उस्ताद इलैयाराजा ने कम्पोज किया है.

क्या है फिल्म की कहानी?
'म्यूजिक स्कूल' स्कूल सिस्टम और माता-पिता द्वारा बच्चों पर लगाए गए दबाव के बारे में है कि वे कैसे केवल पढ़ाई जारी रखें. उन्हें डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की सोच, जिससे छात्रों के लिए कला और अवकाश गतिविधियों के लिए कोई समय न बचे. पापा राव बियाला की यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें :Shriya Saran Photos : श्रिया सरन की ब्यूटी सिल्वर शाइनिंग तस्वीरों को देख पिघला फैंस का दिल, बोले- So Gorgeous

ABOUT THE AUTHOR

...view details