हैदराबाद : टॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने करियर में कई सारी फिल्मी दी हैं, जिसमें बॉलीवुड की 'दृश्यम' (2015), 'दृश्यम-2' (2022) जैसी हिट फिल्में भी शामिल हैं. श्रिया अपनी बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में 'दृश्यम' एक्ट्रेस ने 2021 से 2023 तक की अपनी खूबसूरत जर्नी इंस्टाग्राम पर साझा की है.
श्रिया सरन ने बीते सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों से लेकर अब तक की कुछ खास तस्वीरें शेयर कर कैप्शन दिया है, '2021 से 2023 तक. आभारी. हरे कृष्णा.' श्रिया ने पहली तस्वीर प्रेग्नेंसी की लगाई है. इस तस्वीर में श्रिया को बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट के लिए लाइट कलर का श्रग और ब्लैक पैंट को चुना.