हैदराबाद :साउथ और हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों खूब इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस बीते कई दिनों से मालदीव से इस सेलिब्रेशन की अपनी फैमिली तस्वीरें साझा कर रही हैं. बीच-बीच में श्रिया ने अपनी बिकिनी वाली तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करने का भी काम भी किया है. अब एक्ट्रेस ने बीच से अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बिकिनी पहन मटक-मटक कर नाचती दिख रही हैं.
श्रिया ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि श्रिया ने पिंक बिकिनी पर जालीदार श्रग डाला हुआ है और डांस कर रही हैं. वहीं, अगले ही पल में वीडियो में उनकी बेटी नजर आती हैं. वहीं, वीडियो के बीच में एक तस्वीर में वह पति संग भी दिखती हैं. श्रिया इस वीडियो में खूब इन्जॉय करती दिख रही हैं.