हैदराबाद :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' का एलान किया था, जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार करने जा रही हैं. अब इस फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार सामने आ गया है. इस किरदार को एक्टर श्रेयस तलपड़े करने जा रहे हैं.
एक्टर ने अपना फर्स्ट लुक भी साझा किया है. श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी का अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, 'पेश है श्रेयस तलपड़े का इमरजेंसी से बतौर अटल बिहारी वाजपेयी लुक जो कि राष्ट्रवादी और इमरजेंसी के समय उभरते हुए नेता थे'.
श्रेयस ने इस पोस्ट के साथ अटल जी की एक कविता भी शेयर की है. नीचें पढे़ं.
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
(Atalji)
इससे पहले बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक जारी हुआ था. फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि साथ 'धाकड़ गर्ल' के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'इमरजेंसी' की एक्ट्रेस होने के साथ वह फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.
बता दें कि कंगना रनौत ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर और टीजर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'पेश है वह जिसे सर कहते थे.' पोस्टर में उनका लुक दमदार नजर आ रहा है. वह हाथ में चश्मा पकड़े गहरी सोच में डूबी नजर आ रही हैं.
ये भी पढे़ं :कंगना रनौत से पहले इंदिरा गांधी का किरदार कर चुकी हैं ये 8 एक्ट्रेस, एक को पहचानना हुआ था मुश्किल