मुंबई: 'गोलमाल' के 'लक्ष्मण' श्रेयस तलपड़े के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. जी हां! एक्टर के एक फैमिली मेंबर ने बताया कि हॉस्पिटल में एडमिट श्रेयस की हेल्थ में सुधार हो रहा है. 14 दिसंबर को 'वेलकम-3' की शूटिंग कर घर लौटे एक्टर ने बेचैनी की शिकायत की थी और थोड़ी देर के बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. इसके बाद 'गोलमाल' फेम एक्टर की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने (15 दिसंबर) सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट जारी कर बताया था कि अब उनके पति की तबीयत ठीक है.
'गोलमाल' के 'लक्ष्मण' श्रेयस तलपड़े की सेहत में सुधार, फैमिली ने कहा- उन्होंने आज हमारी ओर देखा और ... - श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक
Shreyas Talpade Health Update : हार्ट अटैक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट एक्टर श्रेयस तलपड़े की सेहत में सुधार हो रहा है. एक्टर के फैमिली मेंबर ने हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अब उनकी हालत में सुधार है.
Published : Dec 16, 2023, 3:51 PM IST
बता दें कि एक्टर की हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए उनके फैमिली मेंबर ने बताया कि 'श्रेयस अब बेहतर हैं और वह ठीक हो रहे हैं. सर्जरी भी ठीक रही है. खास बात है कि आज सुबह उन्होंने हमारी ओर देखा और मुस्कुराया. यह हम सभी के लिए राहत की बात रही. वह खुद कुछ दिनों में आपसे बात करेंगे. फिल्म इंडस्ट्री को गोलमाल 3, गोलमाल रिटर्न्स के साथ ही अन्य एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े दर्शकों को खासा पसंद आते हैं. ऐसे में उनके हार्ट अटैक की खबर ने फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को झटका दे दिया. ऐसे में उनके सुधार की खबर राहत भरी है.
गौरतलब है कि 14 दिसंबर को गोलमाल एक्टर अपनी मल्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में व्यस्त थे और जब वह घर लौटे तो उन्हें काफी बेचैनी हुई. हार्ट अटैक के बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई.