मुंबई :फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म गोलमाल स्टार श्रेयस तलपड़े हफ्तेभर पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक्टर वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे और इसके बाद उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा और अस्पताल में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. इसके बाद एक्टर की पत्नी ने एक पोस्ट में बताया था कि उनके पति की तबीयत में सुधार है. अब एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इस पर एक्टर की पत्नी ने एक बार फिर इमोशनल पोस्ट लिखा है. इससे पहले श्रेयस की पत्नी दीप्ति श्रेयस तलपड़े ने 15 दिसंबर की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर अपने स्टार हसबैंड का हेल्थ अपडेट दिया था.
'मेरी जिंदगी सही सलामत घर लौट आई'
श्रेयस के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बीती रात एक्टर की पत्नी दीप्ति श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टार हसबैंड संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरी जिंदगी सही सलामत घर लौट आई, मैं अपने पति से बहस करती थी मैं कहां और किस पर विश्वास करूं आज मेरे इस सवाल का जवाब मिल गया है, भगवान सर्वोपरि है, मैं उस शाम इनके साथ थी जब उन्हें हार्ट अटैक आया था, मुझे नहीं लगता कि मैं अब उसके अस्तित्व पर अब कभी सवाल खड़ा करूंगी'.