मुंबई: मुंबई के एक टीवी एक्टर इमरान नजीर खान ने श्रद्दा वाकर केस को लेकर बड़ी बात बताई है. एक्टर के अनुसार श्रद्धा ने टीवी एक्टर से खास बातचीत की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पिछले 2-3 सालों से ड्रग्स का आदी था. इस मामले को लेकर उसने मदद भी मांगी थी. खान मुंबई से बाहर अपने गृहनगर चौकीबल, कुपवाड़ा, कश्मीर में थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुंबई में क्या हो रहा है.
टीवी एक्टर इमरान नजीर खान एक्टर ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह जब वह मुंबई लौटे और सभी समाचार चैनलों पर श्रद्धा वाकर की मौत की खबर देखे तो उन्हें सदमा लग गया. नजीर खान ने कहा, 'श्रद्धा को मैं जानता था, उसने मुझे फरवरी 2021 में बताया था कि वह नरक की जिंदगी जी रही है. श्रद्धा के मुताबिक, उसका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और करीब 2-3 साल से ड्रग्स ले रहा था. उसने मुझसे मदद मांगी थी, दरअसल वह आफताब के लिए एक पुनर्वसन केंद्र के बारे में जानना चाहती थी.
बॉयफ्रेंड आफताब के साथ श्रद्धा वाकर श्रद्धा ने इमरान से कहा कि उसके पास आफताब को पुनर्वसन में मदद करने के लिए संपर्क और संसाधन नहीं हैं और उसने उसकी मदद के लिए अनुरोध किया. इमरान जिन्होंने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में कई वंचित युवाओं की मदद की है, उन्होंने श्रद्धा की मदद करने का वादा किया था, लेकिन दुर्भाग्य से दिल्ली जाने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया. इमरान नज़ीर खान ने गठबंधन (कलर्स हिंदी), अलादीन - नाम तो सुना होगा (सब टीवी), मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव (स्टार प्लस), हमारी बहू सिल्क (ज़ी टीवी), मैडम सर (सब टीवी) जैसे शो में अभिनय किया है. इसके साथ ही वह एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ब्लॉगर और डिजिटल प्रमोटर हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें- Pornography Case: मुंबई साइबर क्राइम चार्जशीट पर बोले राज कुंद्रा के वकील- हम कोर्ट में पेश होंगे