Shraddha Kapoor: जी20 समिट से श्रद्धा कपूर ने की क्यूट रिक्वेस्ट, कहा- हफ्ते में एक और संडे... - Shraddha Kapoor request to G20 leaders
जी20 शिखर सम्मेलन के नेताओं से श्रद्धा कपूर ने किया प्यारा सा रिक्वेस्ट, कहा- हफ्ते में एक और रविवार को बढ़ा दें. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किया और बताया वो कैसे अपने रविवार को मनाती है.
Published : Sep 11, 2023, 1:09 PM IST
मुंबई: रविवार को जी20 को शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक खत्म होने पर श्रद्धा कपूर ने मौजूद नेताओं से एक प्यारा से रिक्वेस्ट किया है. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो को शेयर किया. फोटो में श्रद्धा अपने डॉग के साथ एजॉय करते नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर जी20 शिखर सम्मेलन के नेताओं से अपने इंस्टा के स्टोरी से रिक्वेस्ट किया है. श्रद्धा ने नेताओं से अनुरोध करते लिखा कि जी20 में बात चलाओ ना, हफ्ते में एक और रविवार बढ़ा दिया जाए. बता दें कि रविवार को जी20 को शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक खत्म होने पर श्रद्धा कपूर ने मौजूद नेताओं से एक प्यारा से रिक्वेस्ट किया. एक और संडे बढ़ाने को लेकर.
अगामी जी20 अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी गई
राजधानी दिल्ली में जी20 का दो समिट का पीएम मोदी ने समापन किया. लेकिन जी20 की अध्यक्षता नवंबर तक भारत के पास ही रहेगी. जी20 समिट के पहले दिन ही घोषणा पत्र जारी करने पर 100 फीसदी सहमति बन गई थी. भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया है. समापन के बाद पीएम ने जी20 की आगामी अध्यक्ष को ब्राजील को सौंप दी. इसके बाद पीएम ने लिखा कि भारत ने ब्राजील को जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही लिखा कि हमें विश्वास है कि ब्राजील अपने समर्पण और दूरदर्शिता के साथ के साथ नेतृत्व करेंगे. वैश्विक एकता के साथ समृद्धि को भी आगे बढ़ाएंगे. भारत ने ब्राजील को अगले जी20 अध्यक्षता में हर संभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया है. जी20 के समापन के पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्राजील के राष्ट्रपति और मेरे दोस्त लूला डी सिल्वा को बधाई देता हूं और उन्हें राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपता हूं.